SBI Personal Loan Kaise Le: 35 लाख रुपये तक के लिए SBI पर्सनल लोन: इंस्टेंट अप्रूवल और आसान आवेदन प्रक्रिया

SBI Personal Loan Kaise Le: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) Personal Loan उन लोगो के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें किसी भी व्यक्तिगत जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता है। SBI Personal Loan बिना किसी गारंटी के मिलता है, जिससे आपको संपत्ति या अन्य कोई मूल्यवान चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती। इस आर्टिकल में हम SBI Personal Loan Kaise le के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। आप एसबीआई पर्सनल लोन शादी, शिक्षा, चिकित्सा, ट्रैवल या अन्य किसी व्यक्तिगत खर्च को पूरा करने के लिए ले सकते है। इसके साथ ही, आप इस लोन का उपयोग इमरजेंसी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कर सकते हैं।

SBI Personal Loan Rate of Interest काफ़ी फ्लेक्सिबल होती हैं और लोन अमाउंट के आधार पर अलग-अलग समय सीमा में चुकाने की सुविधा दी जाती है। यदि आपको SBI पर्सनल लोन चहिए तुरंत तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है। इसके अलावा, बैंक मौजूदा ग्राहकों को विशेष छूट देता है। मतलब यदि एसबीआई में आपका अकाउंट पहले से है तो आपको एक्स्ट्रा फैसिलिटी दी जा सकती है। SBI से आप मिनिमम 3 लाख और अधिकतम 35 लाख तक का लोन ले सकते है, SBI Loan Amount आपकी सैलरी के आधार पर डिसाइड होता है।

SBI Personal Loan Kaise le in Hindi

SBI Persoanl Loans के लिए कई सारी स्कीम उपलब्ध है। 1 लाख रुपए या उससे अधिक कमाने वाले वेतनभोगी कस्टमर्स के लिए SBI एक स्पेशल स्कीम Xpress Elite Scheme मुहैया कराता है। इस स्कीम के तहत आप शादी, वैकेशन,इमरजेंसी फिनेशियल क्राइसिस,मेडिकल बिल्स समेत, अपनी हर वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते है। इस स्कीम पर एक फेस्टिव धमाका ऑफर चल रहा है, यदि आप 31 जनवरी 2025 के पहले लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस से पूरी तरह छूट मिलेगी।

यह भी पढ़े: ICICI Education Loan in Hindi: जानें, 3 करोड़ का लोन कैसे पाएं, प्रक्रिया और योग्यता

SBI Personal Loan Eligibility । योग्यता

SBI Personal Loan लेने के लिए आवेदको को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा।

  • आवेदक एक वेतनभोगी इंसान होना चाहिए, जिसे हर माह एक न्यूनतम वेतन मिल रहा हो।
  • आवेदक का सैलरी अकाउंट SBI Bank में होना चहिए।
  • आवेदक की मिनिमम नेट मंथली इनकम 1,00,000 रुपए होनी चाहिए।
  • EMI/NMI Ratio अधिकतम 65% तक होना चाहिए।
  • SBI Personal Loan के लिए निम्नलिखित कर्मचारी आवेदन कर सकते है।
  • केंद्रीय/ राज्य/ अर्ध सरकारी कर्मचारी
  • डिफेंस सर्विसेज,सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज और इंडियन कोस्ट गार्ड के कर्मचारी
  • PSUs के एंप्लाई
  • प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी
  • राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के कर्मचारी

SBI पर्सनल लोन ब्याज दर । SBI Interest Rate

ParticularsInterest Rate
I. XPRESS CREDIT SCHEME
Applicants of Defence/ Central Armed Police/ Indian Coast Guard11.45% – 12.95%
Applicants of Central Govt./ State Govt./ Police / Railway/ Central Public Sector Enterprises (CPSEs) Considered Under ‘RATNA’ Status11.60% – 14.10%
Applicants of Other Corporates12.60% – 14.60%
II. XPRESS ELITE SCHEME
Salary Account with SBI11.45% – 11.95%
No loan if salary account is not with SBINot applicable
III. XPRESS FLEXI SCHEME (Overdraft Facility)0.25% higher than Xpress Credit/ Elite scheme
IV. SBI QUICK PERSONAL LOAN SCHEME (CLP Portal)No loan if salary account is not with SBI
V. PRE-APPROVED PERSONAL LOANS (PAPL) TO NON-CSP14.10% – 14.60%

SBI Personal Loan Benefits । फायदे

  • आप ट्रैवल, मेडिकल कॉस्ट, एजुकेशन, शादी आदि खर्चों के लिए SBI से 35 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  • SBI Personal Loan Interest Rate 11.45% से शुरू होकर अधिकतम 14.60 % हो सकती है।
  • इस लोन का भुगतान आप 6 वर्षो में कर सकते है, EMI प्लान आप आप अपनी सुविधानुसार बना सकते है।
  • मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन और लो प्रोसेसिंग फीस के कारण लोन इंस्टैंटली अप्रूव हो जाता है।
  • मौजूदा ग्राहकों के लिए SBI Personal लोन पर स्पेशल ऑफर प्रदान करता है।

SBI Personal Loan Apply Online । ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

SBI Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदको को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

Loans Section में कर्सर ले जाकर Personal Loans पर क्लिक करे।

SBI Personal Loan Kaise Le

स्कीम डिसाइड करे और More Info पर क्लिक करे।

Sbi Personal Loan Online Apply

लोन से जुड़े दिशा निर्देशों, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और Interest Rates ध्यानपूर्वक पढ़े।

इसके पश्चात Apply Now बटन पर क्लिक करे।

SBI Loan 2024

क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर SBI Personal Loan Application Form ओपन हो जाएगा।

फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज कर दे।

SBI Personal Loan in Hindi

लोन ऑफर सेलेक्ट करे और एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट करके सबमिट कर दे।

आपकी जानकारियों और दस्तावेजों को बैंक अधिकारियों द्वारा वेरिफाई किया जाएगा।

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

How to Check SBI Xpress Elite Personal Loan Status

SBI Xpress Elite Personal Loan Status चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे।

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं।
  • Personal Banking Option पर क्लिक करके यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करे।
  • लोन सेक्शन में जाएं।
  • लोन सेक्शन में जाकर Xpress Elite Personal Loan सेलेक्ट करे।
  • यहां से आप लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।
  • इसके अतिरिक्त आप SBI YONO App का इस्तेमाल करके भी लोन स्टेटस सेलेक्ट कर सकते है।
  • SBI Personal Loan Status चेक करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच भी जा सकते है।

SBI Personal Loan Customer Care

Toll Free Numbers

  • Toll free number: 1800 1234
  • Toll free number: 1800 2100
  • Toll free number: 1800 11 2211
  • Toll free number: 1800 425 3800
  • Toll number: 080-26599990

E-mail us at:

Conclusion

SBI Personal Loan उन लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प है जिन्हे ट्रैवलिंग,शादी, मेडिकल जैसे व्यक्तिगत खर्चों के लिए पर्सनल लोन की तलाश है। इस पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 11.40% से शुरू होती है और अधिकतम 14.6% हो सकती हैं। लोन की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होती है इसलिए मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है। यदि आपको SBI Personal Loan Kaise le से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQs

SBI Personal Laon ब्याज दर क्या है ?

SBI Personal Loan के लिए ब्याज दरें 11.45% से शुरू होती है और अधिकतम 14.60% हो सकती है।

SBI Personal Loan कौन ले सकता है ?

1 लाख या इससे अधिक कमाई करने वाले प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति SBI Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment