Yes Bank Personal Loan Kaise Le: पैसों की जरूरत कब आ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता, ऐसी परिस्थितियों के लिए ही Yes Bank कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। Yes Bank आपको अपने व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए 10 मिनट में ऑनलाइन लोन देता है। इस लोन के तहत आप 40 लाख तक की राशि ले सकते हैं, जिसका उपयोग आप शादी, शिक्षा, मेडिकल खर्च, यात्रा, या किसी अन्य व्यक्तिगत खर्चों के लिए कर सकते है। Yes Bank पर्सनल लोन की सबसे खास बात यह है कि यह 11.25% की शुरुआती ब्याज दर के साथ उपलब्ध है, जो इसे एक किफायती लोन ऑप्शन बनाता है। Yes Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।
यदि आपको Yes Bank से पर्सनल लोन चाहिए तो आपको Yes Bank पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी, जैसे आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और आपके पास एक स्टेबल इनकम सोर्स होना चाहिए। इसके अलावा, आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। यदि आप जानना चाहते है Yes Bank Personal Loan Kaise Le तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इसमें Yes Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता, ब्याज दरें और जरूरी दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
Yes Bank Personal Loan Kya Hai
Yes Bank 40 लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के ऑफर करता है। इस लोन के लिए ब्याज दरें 11.25% से शुरू होती है और अधिकतम ये 21% तक हो सकती है। बैंक मौजूदा ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड लोन प्रदान करता है। इस लोन का उपयोग मेडिकल बिल, शादी खर्च, ट्रैवल कॉस्ट और शिक्षा बिल के भुगतान के लिए किया जा सकता है। लोन सबमिट करते ही अधिकतर केसेज में 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है। 12 EMI भरने के बाद आप प्रीपेमेंट भी कर सकते है। लोन लेने के लिए आप Yes Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Yes Bank Personal Loan Eligibility Criteria । योग्यता
- आवेदक व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास नियमित स्टेबल इनकम सोर्स होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में स्थाई कर्मचारी हो।
- आवेदक की न्यूनतम नेट मंथली इनकम 25,000 होनी चाहिए।
- आवेदक के पास वर्तमान नौकरी में कम से कम 6 माह का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास यदि पहले से किसी बैंक में लोन है तो उसका इतिहास स्पष्ट हो, मतलब आवेदनकर्ता समय से लोन का भुगतान कर रहा हो, डिफाल्टर न हो।
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, 720 से अधिक सिबिल स्कोर को अच्छा कंसीडर किया जाता है।
YES Bank personal loan interest rate and Charges
| Charges | Details |
| Interest Rate | 11.25% to 21% per annum |
| Processing Fees | Up to 2.5% of the loan amount |
| Prepayment/Foreclosure | Allowed after 12 EMIs, charges as per bank policy |
| Penal Interest | 24% per annum (2% per month for late payments) |
| Loan Cancellation Fee | ₹3,000 + GST |
| Duplicate Statement Fee | ₹200 per statement |
| Part-Payment Option | Allowed after 12 EMIs |
Yes Bank Personal loan online apply । ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Yes Bank पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदको को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले Yes Bank की ऑफिशियल वेबसाइट yesbank.in पर जाएं।
इसके पश्चात मेनुबार में दिख रहे Loans सेक्शन पर कर्सर ले जाकर Customer Loans पर जाएं।

Personal Loan पर क्लिक करे।
लैंडिंग पेज पर आपको बेनिफिट्स, फीस, पात्रता और दिशा निर्देशों को पढ़े।
Apply Online बटन पर क्लिक करे।

मोबाइल नंबर और Customer Id दर्ज करके Proceed पर क्लिक करे। ध्यान रहे Yes Bank Personal Loan के लिए सिर्फ वही आवेदन कर सकते है जिनका Yes Bank में अकाउंट है।
इस दौरान आपको केवाईसी, इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और अन्य दस्तावेजों को तैयार रखे।
आवश्यक जानकारी दर्ज करके ऑनलाइन फॉर्म भरे, इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, इनकम डिटेल्स और लोन की जानकारी शामिल होती है।
प्रोसेसिंग फीस जमा करे।
सभी जानकारी डबल चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दे।
आगे की कार्रवाई के लिए बैंक की टीम आपसे कॉन्टैक्ट करेगी।
एक बार लोन अप्रूव होने के बाद लोन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
YES Bank personal loan minimum salary
यस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदको की नेट मंथली इनकम 25,000 या इससे अधिक होनी चाहिए। लोन सिर्फ वही व्यक्ति ले सकते है जिनके पास yes Bank में एक्टिव अकाउंट है। Salary Account वाले उम्मीदवार बैंक से 50,000 से 40 लाख तक का लोन ले सकते है।
यह भी पढ़े: HDFC Bank Personal Loan Kaise Le
YES Bank Personal loan status कैसे चेक करे?
Yes Bank Personal Loan Status चेक करने के लिए आप निम्नलिखित तरीको का उपयोग कर सकते है।
- Yes Bank के कस्टमर केयर नंबर 1800 1200 पर कॉल करके आप लोन स्टेटस जान सकते है।
- Yes Bank पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए आप नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर सकते है। अपना अकाउंट लॉगिन करे और लोन स्टेटस में जाकर स्टेटस देख सकते है।
- Yes Bank की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करने के पश्चात एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके स्टेटस चेक किया जा सकता है।
- आप Yes Bank की नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन का स्टेटस जान सकते है, इसके लिए आपको रिलेटेड दस्तावेज ले जाने होंगे।
Yes bank Customer Care Number
- Toll Free Number: 1800 1200
- Email:
- yestouch@yesbank.in
- yesfirst@yesbank.in
Required Documents for Yes Bank Loan
Yes Bank पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आवेदको को ये सुनिश्चित कर लेना चहिए कि उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज है।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- यूटिलिटी बिल्स
- रेंट एग्रीमेंट
- पैन कार्ड
- 3 महीने की सैलरी स्लिप
- 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
Conclusion
यदि आपको तत्काल फाइनेंशियल इमरजेंसी का सामना करना पड़ रहा है और आपको पैसों की जरूरत है तो Yes Bank से पर्सनल लोन लेना अच्छा ऑप्शन है। आप 11.25% की ब्याज पर 40 लाख तक का लोन ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है। इसके लिए बस आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Yes Bank Personal Loan Application Form फिल करना होगा।
यह भी पढ़े: ICICI Education Loan in Hindi: जानें, 3 करोड़ का लोन कैसे पाएं, प्रक्रिया और योग्यता
FAQs (Yes Bank Personal Loan Kaise Le)
Yes Bank से आवेदक 40 लाख तक का लोन ले सकते है।
Yes Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की नेट मंथली इनकम कम से कम 25,000 होनी चहिए।