Canara Bank Car Loan in Hindi: केनरा बैंक दे रहा है कार लोन पर 90% तक की फाइनेंसिंग, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Canara Bank Car Loan in Hindi: अगर आप अपनी पसंदीदा कार खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो कैनरा बैंक का कार लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कैनरा बैंक अपने कस्टमर्स को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता है, जिसके लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है, मतलब आप चाहे जितने का कार लोन ले सकते है, बशर्ते आपकी रिपेमेंट कैपेबिलिटी अच्छी हो। इस लोन की एक खासियत यह है कि इसमें लचीले रीपेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है और कार की ऑन रोड कीमत का यह 90% तक खर्च कवर करता है।

कैनरा बैंक कार लोन के माध्यम से, आप न केवल अपनी कार की खरीदारी कर सकते हैं, बल्कि यह आपको बेहतर फाइनेंस मैनेजमेंट का भी अवसर प्रदान करता है। बैंक कई प्रकार की कारों के लिए लोन प्रदान करता है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार सबसे बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में Canara Bank Car loan in Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया है। यदि आप अप कनारा बैंक से कार लोन लेने का सोच रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Canara Bank Car Loan in Hindi Benefits । फायदे

यदि आप केनरा बैंक से कार लोन लेते है तो आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है:

  • व्हीकल लोन पर कोई लिमिट नही होती, आप कैपेबिलिटी के हिसाब से जितना चाहे उतने का लोन ले सकते है।
  • कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक खर्च इस लोन के माध्यम से कवर किया जाता है।
  • बैंक मिनिमम प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।
  • बहुत कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • प्री पेमेंट करने पर कोई पेनल्टी नही लगती।
  • लोन क्वीकली अप्रूव करके तुरंत भुगतान कर दिया जाता है।
  • प्री ओन्ड कार के लिए भी Canara Bank Car Loan ki सुविधा उपलब्ध है।
  • यदि आप Second Hand Car या Used Car खरीदते है तो उसे भी फाइनेंस किया जाता है।

Canara Bank Car Loan Interest Rates and Charges

FeaturesNew Car Loan Scheme
Interest Rate8.70% – 11.90% p.a.
Processing Chargesकुल लोन अमाउंट का 0.25% या न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए
Loan Amountकार की ऑन रोड कीमत का 90% तक
Repayment Periodनई कार के लिए 84 महीने और पुरानी कार के लिए 60 महीने
Prepayment ChargesNil
Income CriteriaRs.3 lakh per annum
Margin Amount-₹10 लाख तक के लोन के लिए – सभी ग्राहकों के लिए 10%

-₹10 लाख से अधिक और ₹25 लाख तक के लोन के लिए – PSUs/ Autonomous bodies/ State / Central/ Government employees के लिए 10% और अन्य सभी ग्राहकों के लिए 15%

-₹25 लाख से अधिक के लोन के लिए – सभी ग्राहकों के लिए 20%

-यूज्ड कार के लिए – कार के मूल्य का 60%

Canara Bank Car Loan Eligibility। योग्यता

केनरा बैंक कार लोन के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जो निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करते है।

  • आवेदको की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और वेतनभोगी व्यक्ति के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।
  • Canara Car Loan के लिए सैलरीड,सेल्फ एम्प्लॉय, किसान और कंपनिया सभी आवेदन कर सकते हैं
  • सैलरीड इंडिविजुअल्स की मिनिमम ग्रास ईयरली इनकम 3 लाख या इससे अधिक होनी चहिए।
  • सैलरीड इंडिविजुअल्स के अलावा अन्य लोगो की मिनिमम ईयरली इनकम 3 लाख हो।
  • आवेदको का सिबिल स्कोर कम से कम 700 हो।
  • यह लोन नई कार्स, यूज कार और इलेक्ट्रिक कारों के लिए लिया जा सकता है।
  • इस लोन के तहत कार की कुल कीमत का 90% तक कवर किया जाएगा।

Required Documents for Canara Car Loan

Canara Bank New Car Loan के लिए आवेदन करने हेतु आवेदको के पास नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज होने चहिए।

  • आवेदक/ सह आवेदक या गारंटर की 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • आवेदक/ सह आवेदक या गारंटर के KYC डॉक्यूमेंट्स
  • रेजिडेंस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड,बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि।
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के पास उनकी और सह आवेदक की 6 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म नंबर 1 और आईटीआर, रोजगार प्रमाण पत्र
  • सेल्फ एंप्लाय व्यक्तियों के पास पिछले 3 वर्षो का आईटी रिटर्न,, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट्स
  • ऑथराइज्ड व्हीकल डीलर से व्हीकल का कोटेशन

यह भी पढ़े: SBI Car Loan Kaise Le 2024: एसबीआई बैंक दे रहा है 10 लाख तक का कार लोन,रजिस्ट्रेशन और वारंटी भी कवर

Canara Bank New Car Loan Offline Apply

केनरा बैंक से कार लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए चरणबद्ध प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले कैनरा बैंक की नजदीकी ब्रांच जाएं।
  • किसी भी बैंक रिप्रेजेंटेटिव से Canara Bank Car Loan Application Form मांगे।
  • फॉर्म में सभी जानकारियों को सटीक व सही तरीके से दर्ज करे।
  • KYC, इनकम प्रूफ, व्हीकल डिटेल्स जैसे जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करे।
  • बैंक रिप्रेजेंटेटिव के पास एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों को जमा कर दे।
  • इसके पश्चात बैंक आपके दस्तावेजों और विवरणों को वेरिफाई करेगा।
  • अप्रूवल मिलने के बाद, बैंक आपका लोन अमाउंट सैंक्शन कर देगा।
  • लोन एग्रीमेंट साइन करके एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट करे।

Canara Car Loan Status कैसे चेक करें?

आपने कैनरा बैंक की जिस शाखा से लोन लिया है वहां जाकर Loan status check कर सकते है।

यदि लोन संबंधी कोई क्वेरी है तो आप 09015642642 पर मिस्ड कॉल कर सकते है। कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव कुछ ही समय में आपकी सहायता के लिए आपको कॉल बैक करेगा।

Conclusion

केनरा बैंक कार लोन के लिए बेहद कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता हैं। बैंक से लोन के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है, आवेदक अपनी रिपेमेंट कैपेबिलिटी के अनुसार लोन अमाउंट चुन सकते है। बैंक कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक खर्च कवर करता है, जिसका पुनर्भुगतान आप 84 महीनों में कर सकते है।

यह भी पढ़े: SBI Car Loan Kaise Le 2024: एसबीआई बैंक दे रहा है 10 लाख तक का कार लोन,रजिस्ट्रेशन और वारंटी भी कवर

FAQs

केनरा बैंक कार लोन की ब्याज दर क्या है?

केनरा बैंक कार लोन के लिए ब्याज दरें 8.70% से शुरू होकर अधिकतम 11.90% तक हो सकती है।

Canara Bank Car Loan के लिए अधिकतम Repayment Duration कितनी है ?

केनरा बैंक कार लोन का पुनर्भुगतान आप 84 महीनों में कर सकते है।

Canara Bank car Loan Prepayment Charges कितने है?

केनरा बैंक कार लोन का अग्रिम भुगतान करने पर कोई पेनल्टी नही लगती।

Leave a Comment