HDFC Education Loan in Hindi: बिना जमानत के 50 लाख तक का एजुकेशन लोन, टॉप कॉलेजों को ब्याज दरों में छूट!

HDFC Education Loan in Hindi: एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जाने वाला एजुकेशन लोन उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। HDFC Loan Schemes के तहत छात्रों को ₹150 लाख तक का लोन मिल सकता है, जिससे वे देश और विदेश के टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशंस में पढ़ाई कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आप बिना किसी जमानत/ कोलेट्रल के ₹50 लाख तक का लोन ले सकते है। इसके अलावा, HDFC Bank टॉप रैंकिंग कॉलेजों के लिए विशेष ब्याज दरें प्रदान करता है।

एचडीएफसी बैंक की एजुकेशन लोन स्कीम में लोन चुकाने की अवधि 15 साल तक की होती है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने के दौरान कोई टेंशन नहीं होती है। मोरेटोरियम सुविधा के तहत छात्र या तो कोर्स पूरा करने के 1 साल बाद या नौकरी लगने के 6 महीने बाद लोन चुकाना शुरू कर सकते हैं। HDFC Bank Education Loan लेना सरल और सुविधाजनक है, जिसमें आपके ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, किताबों की लागत और शिक्षा से जुड़े सभी खर्चे शामिल होते है। यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो एचडीएफसी बैंक को भी ऑप्शन के तौर पर देख सकते है। इस आर्टिकल में एचडीएफसी एजुकेशन लोन योग्यता, ब्याज दर, फायदे आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई है।

HDFC Education loan interest rate

SchemeInterest RateProcessing FeeLoan Amount
Indian Education9.50% onwardsMinimum ₹1,000 or up to 1% of the loan amountUp to ₹150 lakhs
Foreign Education10.25% onwardsMinimum ₹1,000 or up to 1% of the loan amountUp to ₹150 lakhs (collateral)
Unsecured Loan (select institutes)9.00% – 14.10%Minimum ₹1,000 or up to 1% of the loan amountUp to ₹50 lakhs (without collateral)

HDFC Education Loan in Hindi

  • एचडीएफसी फॉरेन एजुकेशन और इंडियन एजुकेशन दोनो के लिए ही अंडरग्रैजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए लोन देता है।
  • इस लोन का भुगतान आप कोर्स कंप्लीट करने के 15 साल बाद तक कर सकते है।
  • HDFC Bank 7.5 लाख से 1.50 करोड़ तक का लोन प्रदान करता है।
  • एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें काफी फ्लेक्सिबल है।
  • टॉप रैंकिंग कॉलेजेस के लिए एचडीएफसी बैंक कोलेटरल फ्री लोन देता है।
  • एचडीएफसी बैंक से लोन लेने पर आप टैक्स डेडक्शन क्लेम कर सकते है।
  • 7.5 लाख से ज्यादा लोन लेने पर आपको कलेटरल की आवश्यकता होती हैं।
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए छात्रों को 45 लाख का लोन प्रदान किया जाता है।

HDFC Education Loan documents required

  • KYC Documents:
    • Photo ID (Aadhaar, PAN, Passport, Voter ID, etc.)
    • Age proof (Birth certificate, Passport, or Driving License).
  • Academic Documents:
    • SSC, HSC, and Graduation marksheets
    • Admission letter from the institute with fee structure.
  • Other Documents
    • Bank passbook, PAN card, or Passport.
    • Income Proof (for co-applicant):
    • Salary slips or IT returns for the last 2 years

एचडीएफसी एजुकेशन लोन योग्यता

HDFC Education Loan के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को जरूरी योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का कॉलेज या इंस्टीट्यूशन में एडमिशन कन्फर्म होना चहिए।
  • यदि को एप्लीकेंट आवश्यक है तो वह भी भारतीय हो।
  • आवेदक की मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी डिग्री/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएट/ अंडरग्रेजुएट कोर्स में एनरोल होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।

HDFC Education Loan Without Collateral

HDFC Bank Government of India’s Interest Subsidy Scheme के तहत भारत में पढ़ने के लिए 7.5 लाख तक का लोन बिना कोलेटरल के प्रदान करता है। वहीं विदेशी इंस्टीट्यूशन या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए आप 45 लाख तक का लोन बिना कोलेट्रल के ले सकते है। HDFC Education Loan in Hindi में ट्यूशन फीस, रेंटल कॉस्ट, बुक्स, लाइब्रेरी कॉस्ट कवर किया जाता है।

यह भी पढ़े: पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन: Apply Online for PNB Education Loan In Hindi

HDFC एजुकेशन लोन के लिए online apply कैसे करे

HDFC Education Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं।
  • Personal Loan के सेक्शन में जाएं और पॉपुलर loans की कैटेगरी में Educational Loan पर क्लिक करे।
HDFC Education Loan
  • लोन और योग्यता के बारे में अधिक जानने के लिए Know More के बटन पर क्लिक करे।
  • यहां लोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे Fee & Charges, Documentation, Interest Rate आदि।
  • Apply Online पर क्लिक करे।
  • यदि आप नए यूजर है तो पहले रजिस्टर करे, अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करे।
  • नेक्स्ट स्टेप में HDFC Education Loan Application Form में सभी जानकारियों को दर्ज करे।
  • जरूरी दस्तावेजों, सिग्नेचर और रीसेंट फोटोग्राफ्स की स्कैन्ड कॉपीज अपलोड करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • बैंक के आधिकारिक आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेंगे
  • वर्फिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद बैंक आपका लोन अप्रूव कर देगा।

HDFC Education Loan for abroad

एचडीएफसी एजुकेशन लोन लेने के दौरान कोई समस्या हो या आपका कोई प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट डिटेल्स से कॉन्टैक्ट कर सकते है।

  • Calling Number: 1800 209 3636
  • Email: support@hdfccredila.com

Conclusion

एचडीएफसी एजुकेशन लोन उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन लोन ऑप्शन है, जो देश या विदेश में हाइयर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं। यह लोन बिना किसी कोलेट्रल के ₹50 लाख तक प्रदान करता है और टॉप यूनिवर्सिटीज के लिए विशेष ब्याज दरें देता है। लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए 15 वर्ष का समय दिया जाता है। HDFC Bank की फ्लेक्सिबल ब्याज दरें, टैक्स डिडक्शन बेनिफिट और आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इसे छात्रों के लिए अट्रैक्टिव बनाती है। HDFC Education Loan in Hindi से संबंधित यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है।

FAQs

HDFC बैंक से बिना कोलेट्रल के कितनी राशि मिलती है?

बिना कोलेट्रल के आपको ₹50 लाख तक का लोन मिलता है।

एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन के लिए कितनी राशि मिलती है ?

HDFC Bank से आप 7.5 लाख से 1.5 करोड़ तक का लोन ले सकते है।

एचडीएफसी एजुकेशन लोन के फायदे क्या है ?

HDFC Bank से एजुकेशन लोन लेने से आपको टैक्स डेड्क्शन क्लेम कर सकते है।

HDFC Education Loan Repayment Duration क्या है ?

लोन का भुगतान करने के लिए आपको कोर्स कंप्लीट करने के बाद 15 वर्ष का समय दिया जाता है।

Leave a Comment