HDFC Bank Personal Loan Kaise Le: 40 लाख तक का लोन पाएं, जाने योग्यता,आवेदन प्रक्रिया और फायदे

HDFC Bank Personal Loan Kaise Le: पैसों की जरूरत कब पड़ जाए, कुछ कहा नही जा सकता। ऐसी परिस्थितियों के लिए HDFC Bank Personal Loan एक शानदार ऑप्शन है। चाहे शादी के खर्चों की बात हो, शिक्षा, यात्रा, मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य व्यक्तिगत खर्च को पूरा करना हो, HDFC बैंक का पर्सनल लोन आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाजनक तरीका है।

HDFC बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें भी तुलनात्मक रूप से कम होती हैं और Repayment Duration को आपकी सुविधा के अनुसार फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करती हैं। यदि आप जानना चाहते है HDFC Bank Personal Loan Kaise Le तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में HDFC Bank Personal Loan Status कैसे चेक करे, Benefits, HDFC Personal Loan Eligibility आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

HDFC Bank Personal Loan Kaise Le

HDFC बैंक 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, लेकिन पात्रता के आधार पर कुछ मामलों में लोन राशि बढ़ाकर 75 लाख रुपए तक की जा सकती है। यह लोन बिना किसी गारंटी या संपत्ति को गिरवी रखे दिया जाता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया तेज और आसान होती है। जो आवेदक HDFC Personal Loan 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एक अच्छा CIBIL स्कोर होना चाहिए, खासकर 720 से ऊपर। बैंक भी कहता है कि एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लोन अप्रूवल की संभावनाओं को बढ़ाता है और आपको कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़े: ICICI Education Loan in Hindi: जानें, 3 करोड़ का लोन कैसे पाएं, प्रक्रिया और योग्यता

HDFC Bank Personal Loan Eligibility । योग्यता

यदि आपको HDFC Bank पर्सनल लोन चाहिए तुरंत तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा।

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम नेट मंथली इनकम 50,000 होनी चाहिए।
  • सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए,720 या इससे अधिक बढ़िया माना जाता है।
  • आवेदक वेतनभोगी व्यक्ति या खुद का व्यवसाय करने वाला होना चाहिए।
  • आवेदक को वर्तमान नौकरी में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • स्वरोजगार के मामले में आवेदक के पास 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
  • यह लोन 3 महीने से लेकर 72 महीनों के लिए दिया जाता है।

HDFC Personal Loan ब्याज दर । HDFC Interest Rate

CategoryDetails
Interest Rate10.50% to 24% p.a.
Loan Amount₹50,000 to ₹40,00,000
Loan Tenure3 months to 72 months.
Processing FeeUp to ₹6,500
Prepayment Charges2-4% of the outstanding principal (depending on the timing of prepayment)
Late Payment Charges24% p.a. on outstanding amount (2% per month)
Cheque Bounce Charges₹550 per bounce + taxes
Loan Cancellation Charges₹1,000 + applicable taxes

HDFC Personal Loan Benefits । फायदे

  • HDFC Bank Personal Loan Interest Rate 10.50% से शुरू होती है।
  • आवेदक 50,000 से 40,00,000 तक का लोन ले सकते है।
  • लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए आवेदको को 6 वर्ष तक का समय दिया जाता है।
  • एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया डिजिटली होती है, जिससे प्रोसेसिंग फास्ट होती है।
  • लोन बिना कोलेटरल के मिलता है।
  • आप HDFC Bank Pre approved Loan मात्र 10 सेकंड में ले सकते है।

HDFC Bank Personal Loan Apply Online । ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

HDFC Bank से Personal Loan लेना काफी आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सबसे पहले HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं।

HDFC Personal Loan

मेनुबार में दिख रहे Borrow लिंक पर कर्सर ले जाकर Personal Loan पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपके सामने लोन से जुड़ी सभी जानकारियां आ जायेंगी।

डिटेल्स पढ़ने के बाद Apply Online पर क्लिक करे।

सेलेक्ट करे आप सैलरीड एंप्लॉय है या सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेसमैन।

HDFC Personal Loan Status

मोबाईल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लोन एलिजिबिलिटी चेक करे।

नेक्स्ट स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म लोन अमाउंट सेलेक्ट करे और एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारियां दर्ज करे।

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे लोन से जुड़ी जानकारियां आपको मेल कर दी जाएगी।

How to Check HDFC Personal Loan Status

HDFC Bank Personal Loan Status आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Online Check कर सकते है।

  • HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं।
  • लॉगिन क्रिडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करे।
  • Manage Your Loan सेक्शन में जाकर Track Loan पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • एचडीएफसी पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए फॉर्म सबमिट कर दे।
  • इसके अतिरिक्त आप नेट बैंकिंग, ब्रांच विजिट करके और एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर पर बात करके लोन की स्थिति जांच सकते है।

HDFC Bank Personal Loan Documents 2024

HDFC Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चहिए।

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ के लिए: आधार कार्ड, पासपोर्ट,यूटिलिटी बिल्स,रेंट एग्रीमेंट
  • इनकम प्रूफ:
  • सैलरीड व्यक्ति के लिए: 3 महीने की सैलरी स्लिप और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फ एंप्लायड: आईटी रिटर्न्स, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट्स
  • एम्प्लॉयमेंट प्रूफ: एंप्लॉमेंट आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड

HDFC Personal Loan Customer Care

Toll-Free Numbers:

  • 1860 267 6161
  • 1860 6160 6161

Customer Care Email:

  • Emails. support@hdfcbank.com

Conclusion

HDFC Bank आपकी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए Instant Personal Loan प्रदान करता है। बैंक आपको बिना किसी गारंटी के 40 लाख तक का लोन देता है, जिसे आप अपनी सुविधानुसार 6 वर्ष में चुका सकते है। पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदको का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, सिबिल स्कोर जितना बढ़िया होगा, लोन के लिए ब्याज दरें उतनी फ्लेक्सिबल हो सकती है। HDFC Bank Personal Loan आप यात्रा खर्च, शादी, शिक्षा, मेडिकल खर्च के लिए ले सकते है।

यह भी पढ़े: SBI Personal Loan Kaise Le: 35 लाख रुपये तक के लिए SBI पर्सनल लोन: इंस्टेंट अप्रूवल और आसान आवेदन प्रक्रिया

FAQs

HDFC Bank Personal Loan चुकाने की अवधि क्या है?

लोन की पुनर्भुगतान अवधि 3 महीने से 72 महीने तक होती है।

HDFC Personal Loan Interest Rate क्या है?

HDFC Bank मिनिमम 10.5% की ब्याज दरों पर लोन देता है और यह अधिकतम 24% हो सकती है।

HDFC Bank Personal Loan के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है

HDFC Bank Personal Loan के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए और उनकी मंथली इनकम कम से कम 50,000 होनी चाहिए।

Leave a Comment