ICICI Education Loan in Hindi: जानें, 3 करोड़ का लोन कैसे पाएं, प्रक्रिया और योग्यता

ICICI Education Loan in Hindi: आज के वक्त हाइयर एजुकेशन हर कोई अफोर्ड नही कर सकता है, इसी को देखते हुए कई सारे बैंक छात्रों की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के लिए Various Education Loan Schemes जारी करते है। ICICI Bank भी उन प्रमुख बैंको में से एक है को छात्रों को भारत और विदेश में पढ़ाई करने के लिए 3 करोड़ तक का लोन मुहैया कराता है। इस लोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे आप आसान किस्तों में चुका सकते है।

इसके अलावा, छात्रों को लोन के लिए आवेदन करते समय कई प्रकार की एक्स्ट्रा सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे कि कम ब्याज दरें, मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन और इंस्टेंट लोन अप्रूवल। ICICI बैंक शिक्षा लोन का यूज आप ट्यूशन फीस, किताबों, रेंटल कॉस्ट,ट्रैवल कॉस्ट और अन्य शैक्षणिक खर्चों के लिए कर सकते है। इस लेख में, हम ICICI Bank Education Loan in Hindi, Interest Rate, Icici bank Education loan without collateral, college list और Icici bank Education loan status के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

ICICI Education Loan Eligibility| योग्यता

  • आवेदक छात्र की न्यूनतम उम्र 16 और अधिकतम 35 वर्ष हो।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक छात्र का शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक 12वी कक्षा पास हो या उसके पास डिप्लोमा होना चाहिए।
  • वोकेशनल एजुकेशन में छात्र ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट या उसके पास PG डिप्लोमा हों।
  • आवेदक का किसी भारतीय या विदेशी कॉलेज में एडमिशन कन्फर्म होना चहिए।

ICICI Education Loan Benefits | फायदे

  • ICICI बैंक भारत के कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए 1 करोड़ और Abroad पढ़ने के लिए 3 करोड़ तक का लोन देता है।
  • बैंक आपको 40 लाख रुपए तक लोन बिना किसी कोलेट्रल के दे सकता हैं।
  • पुनर्भुगतान ऑप्शन काफी फ्लेक्सिबल होता है, जिससे उधारकर्ता आसानी से लोन चुका सकते है।
  • छात्रों के लिए बीमा प्रीमियम का भी ऑप्शन होता है।
  • यदि आप ICICI Bank Education Loan का Prepayment करते है तो इसके लिए कोई शुल्क नही लिया जाता।
  • सभी दस्तावेज और प्रक्रिया सही होने पर आईसीआईसीआई बैंक इंस्टेंट लोन अप्रूवल की सुविधा देता हैं।

ICICI Education Loan Status कैसे चेक करें

ICICI Bank Education Loan Status Check करने के लिए उधारकर्ताओ को निम्नलिखित तरीके फॉलो करने चाहिए।

यह भी पढ़े: HDFC Education Loan in Hindi: बिना जमानत के 50 लाख तक का एजुकेशन लोन, टॉप कॉलेजों को ब्याज दरों में छूट!

ऑनलाइन पोर्टल से लोन स्टेटस चेक करे।

  • ICICI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके पश्चात लोन सेक्शन में जाएं और एजुकेशन लोन सेलेक्ट करे।
  • Application Status Track पर क्लिक करे।
  • नेक्स्ट स्टेप में आवेदन संख्या और पैन नंबर दर्ज करके आवेदन की स्थिति चेक करे।

कस्टमर केयर

  • ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 120 7777 पर कॉल करें।
  • यहाँ आप अपनी आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करके स्थिति प्राप्त कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप

ICICI बैंक के मोबाइल ऐप में लॉगिन करें और एप्लीकेशन स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें.

ICICI Education Loan Online Apply Process | आवेदन प्रक्रिया

ICICI Bank Education Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सिंपल है, आप जस्ट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • मेनुबार में दिख रहे Loans पर कर्सर ले जाकर Education Loan पर क्लिक करे।
  • नीचे स्क्रॉल करने पर आपको How to Apply For Education Loan का सेक्शन दिखेगा।
  • इसके नीचे दिख रहे Apply Now बटन पर क्लिक करे।
  • अब Poster में दिख रहे Apply Now बटन पर क्लिक करे।
  • ICICI Education Loan Application Form ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियों को सटीकता से दर्ज करे।
  • एप्लीकेंट एड करे, अकाउंट वेरिफाई करे, दस्तावेजों को अपलोड करे और अंत में फॉर्म सबमिट कर दे।
  • आपकी एप्लीकेशन को संबंधित संबंधित अधिकारी चेक करेंगे, सबकुछ सही होने पर लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

ICICI Bank Education Loan Interest Rate

ParticularsDetails
Interest Rates10.25% p.a.
Processing FeeUp to 2% of Loan
CIBIL ChargesRs. 100+ GST
CERSAI ChargesNon Refundable
Swap ChargesRs. 500 Per Transaction
LoanUp to 3 Crores

ICICI Education Loan For Abroad

विदेशी में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को ICICI Bank 3 करोड़ तक का एजुकेशन लोन प्रदान करता है। कुछ प्रिमियम इंस्टीट्यूशन के लिए ICICI बैंक 1 करोड़ तक का कलेटेरल फ्री एजुकेशन लोन देता है, और इसके लिए कोई मार्जिन भी नही लगता, प्रीमियम इंस्टीट्यूशंस की लिस्ट आप नजदीकी बैंक शाखा से ले सकते है। Undergraduate Courses के लिए लोन टेन्योर 10/ 12 वर्ष का होता है जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 12/ 14 वर्ष का।

Documents required for ICICI Bank Education Loan

  • डली फिल्ड एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • पते का प्रमाण: यूटिलिटी बिल्स और रेंटल एग्रीमेंट
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: लेटेस्ट एकेडमिक मार्कशीट्स, इंस्टीट्यूशन से एडमिशन लेटर
  • इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप्स, फॉर्म 16, आईटी रिटर्न्स, बैंक स्टेटमेंट, कलेट्रल दस्तावेज (यदि जरूरी हो तो)

ICICI Education Loan college list PDF

For Studies in India

भारत में ICICI Bank Education Loan College List के अंतर्गत निम्नलिखित Premiere Institutions आते है।

  1. Indian Institutes of Technology (IITs)
  2. Indian Institutes of Management (IIMs)
  3. National Institutes of Technology (NITs)
  4. All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
  5. Symbiosis International University
  6. University of Delhi (DU)

Abroad

विदेश में पढ़ाई करने के लिए Collateral Free ICICI Bank Education Loan जिन यूनिवर्सिटी के लिए मिलता है, उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार है।

University NameCountry
Harvard UniversityUSA
University of OxfordUK
University of TorontoCanada
University of MelbourneAustralia
Technical University of MunichGermany

ICICI Education Loan Contact Details

  • Toll-Free Number (India): 1800 1080.
  • Alternate Customer Care Number: 1860 120 7777.
  • Corporate Banking Customer Care: 1860 120 6699.
  • Email Support : complianceofficer@icicisecurities.com

Conclusion

ICICI Bank Education Loan Scheme उन छात्रों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जो देश के या विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते है। विदेश में पढ़ाई करने के लिए 3 करोड़ और देश के अंदर किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए बैंक 1 करोड़ तक का लोन देता है। इस लोन में रेंटल कॉस्ट, ट्यूशन फीस, बुक्स, यूनिफोर्म्स और पढ़ाई से जुड़े सभी कॉस्ट कवर किए जाते है। इस आर्टिकल में ICICI Education Loan in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। यदि लोन से जुड़ी आपकी कोई क्वेरी है तो आप कमेंट में पूछ सकते है या इस आर्टिकल में दिए गए बैंक के कॉन्टैक्ट डिटेल्स के जरिए कॉन्टैक्ट कर सकते है।

FAQs

ICICI Education Loan के लिए आयु सीमा क्या है ?

ICICI Bank से 16 से 35 वर्ष के छात्र एजुकेशन लोन ले सकते है।

ICICI Bank कितना एजुकेशन लोन देता है ?

ICICI Bank देश में पढ़ने के लिए 1 करोड़ और विदेश में पढ़ाई करने के लिए 3 करोड़ तक का लोन देता है।

ICICI Bank Education Loan Interest Rate क्या है ?

ICICI Bank Education Loan पर 10.25% से ब्याज दर शुरू होती है।

Leave a Comment