ICICI Personal Loan in Hindi: 50,000 से 50 लाख तक पर्सनल लोन, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

ICICI Personal Loan in Hindi: ICICI बैंक पर्सनल लोन उन व्यक्तियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, जिन्हें इंस्टैंटली लोन चहिए। बैंक आपको 50,000 रुपए से लेकर 50 लाख तक का लोन प्रदान करता है, जिसे आप अपनी विभिन्न आवश्यकताओं जैसे एजुकेशन, शादी, चिकित्सा, यात्रा और अन्य खर्चों के लिए उपयोग कर सकते हैं। ICICI Bank Personal Loan को लेने के लिए बैंक न्यूनतम दस्तावेज और सिंपल आवेदन प्रक्रिया प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन का ब्याज दर 10.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

इसके अलावा, ICICI बैंक फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन भी देता है, जिससे आप अपनी क्षमता के अनुसार मासिक किस्तों में लोन चुका सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 23 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके पास एक स्टेबल इनकम सोर्स होना चाहिए। यदि आप ICICI Bank Personal Loan in Hindi लेना चाहते है तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। इस आर्टिकल में ICICI Bank Personal Loan kaise le, Eligibility Criteria, Documents के बारे में डिटेल से बताया गया है।

ICICI Personal Loan in Hindi

ICICI Bank बिना किसी गारंटी के 50 हजार से 50 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस लोन का उपयोग आप अपनी विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते है, जिसमे शादी,ट्रैवल,शिक्षा,मेडिकल आदि खर्च शामिल है। आईसीआईसीआई बैंक मौजूदा ग्राहकों को प्री अप्रूव्ड लोन की सुविधा देता है, लोन के लिए ब्याज दरें 10.85% से शुरू होती है और यह अधिकतम 16.25% हो सकती है। ऋणधारकों को लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए 12 माह से 72 माह तक का समय दिया जाता है।

ICICI Bank Personal Loan Eligibility । योग्यता

यदि आप तुरंत ICICI Bank Perosnal Loan लेना चाहते है तो आपका इन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है।

  • आवेदक की उम्र 20 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की नेट मंथली इनकम 30,000 या इससे अधिक होनी चहिए।
  • सैलरीड व्यक्तियों के पास रेगुलर मंथली इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • आवेदको को वर्तमान जॉब में 2 वर्षो का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक 20 वर्ष से ज्यादा समय से भारत का निवासी हो।
  • आपका सिबिल स्कोर या ब्यूरो स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • भारत के किसी भी बैंक में आवेदक के पास सैलरी अकाउंट होना चाहिए।

यह भी पढ़े: SBI Personal Loan Kaise Le: 35 लाख रुपये तक के लिए SBI पर्सनल लोन: इंस्टेंट अप्रूवल और आसान आवेदन प्रक्रिया

ICICI Personal Loan ब्याज दर । ICICI Interest Rate

ChargesDetails
Processing Fee2.50% of loan amount (min. ₹2,500, max. ₹25,000)
Prepayment/Foreclosure Charges3% of outstanding principal if paid before 12 EMIs; No charge after 12 EMIs
Interest Rate10.85% to 16.15% per annum
Penal Interest24% per annum (2% per month) for late payments
Loan Cancellation Fee₹3,000 + GST
Duplicate Statement Fee₹200 per statement

ICICI Bank Personal Loan Benefits । फायदे

  • ICICI Bank 50 लाख तक पर्सनल लोन देता प्रदान करता है।
  • मिनिमियल पेपरवर्क के कारण लोन क्विकली अप्रूव हों जाता है।
  • तुलनात्मक रूप से ब्याज दरें कम होती है और 10.85% से शुरू होती है।
  • किसी कोलेटरल या गारंटर की जरूरत नहीं।
  • 72 महीने की फ्लेक्सिबल लोन की पुनर्भुगतान अवधि।
  • ICICI Bank के मौजूदा ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर।

ICICI Bank Personal Loan Apply Online Process । ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ICICI Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

सबसे पहले ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट icicibank.com पर जाएं।

मेनुबार में Loans सेक्शन पर कर्सर ले जाकर Personal Loan पर Tap करे।

ICICI Personal Loan in Hindi

क्लिक करते ही आप ICICI Personal Loan पेज पर पहुंच जाएंगे।

यहां से आप एलिजिबिलिटी, ब्याज दरें और EMI Calculator से ईएमआई चेक कर सकते है।

इसके पश्चात Apply For Personal Loan पर क्लिक करे।

ICICI Personal Loan in Hindi

लोन अमाउंट और टेन्योर सेलेक्ट करके Let’s Get Started पर क्लिक करें।

ICICI Bank Personal Loan

मोबाईल नंबर, PAN Card Number और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके चेकबॉक्स फिल करके आगे बढ़े।

लोन के बारे में अन्य जानकारी दर्ज करे, व्यक्तिगत जानकारियां फिल करके दत्सावेज जमा करे।

इसके पश्चात वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करे।

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

आगे कें प्रोसेस के लिए बैंक के अधिकारी आपसे कॉन्टैक्ट कर सकते है।

How to Check ICICI Personal Loan Status

आवेदनकर्ता ICICI Bank Personal Loan Status नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट या iMobile app पर जाएं।
  • Loans सेक्शन में जाकर Track Application के लिंक पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर या एप्लीकेशन रिफ्रेंस नंबर के जरिए लॉगिन करें।
  • ICICI Bank Personal Loan Application Status चेक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके अतिरिक्त आप ICICI Customer Care Number और नजदीकी ब्रांच पर जाकर लोन का स्टेटस देख सकते है।

ICICI Bank Personal Loan Documents 2024

ICICI Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने हेतु आवेदको के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चहिए।

1. Proof of Identity (any one):

  • Passport
  • Voter ID
  • Driving License
  • PAN Card

2. Proof of Residence (any one):

  • Utility Bill (3 महीने से पुराना न हो)
  • Rent Agreement
  • Passport

3. Income Proof:

  • Salaried: लेटेस्ट स्लेटी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट
  • Self-employed: बिजनेस एसिस्टेंस का प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, आईटी रिटर्न्स

ICICI Personal Loan Customer Care

यदि लोन से संबंधित आपको कोई समस्या हो तो आप निम्नलिखित कॉन्टैक्ट्स के जरिए कॉन्टैक्ट कर सकते है।

  1. Toll-Free Number (24/7): 1800 1080
  2. Alternate Number: 1860 120 7777
  3. For Corporate Banking: 1860 120 6699
  4. Email for Personal Banking Queries: customer.care@icicibank.com

Conclusion

ICICI Bank Personal Loan उन लोगो के लिए शानदार विकल्प है, जिन्हे इंस्टैंटली पैसों की जरूरत है। यह बिना किसी गारंटी के 50 लाख तक का लोन प्रदान करता है, जो बिना जरूरतों जैसे शादी, शिक्षा, मेडिकल के खर्च कवर करता है। लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है। ICICI Bank Personal Loan ब्याज दरें 10.85% से शुरू होती है और आप 12 से 72 महीनों में लोन का पुनर्भुगतान कर सकते है।

FAQs

ICICI Bank Personal Loan कौन ले सकता है ?

ICICI Bank Personal Loan वह प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है, जिसकी न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम क्वी 58 वर्ष से कम है।

ICICI Personal Loan Amount कितना है ?

ICICI Bank 50,000 से 50 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है।

Leave a Comment