आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Mobile Se Loan Kaise Le? दोस्तों आज के समय में किसी भी व्यक्ति को कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है, हालांकि जब पैसों की आवश्यकता होती है तो सबसे अधिक परेशानी एक गरीब व्यक्ति को होती है।
एक गरीब व्यक्ति के पास पैसे जुटाने के लिए रिश्तेदारों का दोस्तों का ही विकल्प बचता है, लेकिन कभी कभी दोस्तों या रिश्तेदारों के पास भी पैसे नहीं होते हैं या वह पैसे देने से मना कर देते हैं, ऐसे में सोचिए अगर आपके सामने एक इमरजेंसी आ जाए तो आप पैसे जुटाने के लिए क्या करेंगे।
अगर आप चाहते हैं कि इमरजेंसी की घड़ी में आपको रिश्तेदारों के आगे हाथ न फैलाने पड़े तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम इमरजेंसी की घड़ी में मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया में बताएंगे, जी हां दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना, आज के समय में आप अपने फोन का प्रयोग करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस कुछ जरूरी दस्तावेज और बैंक अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी, मोबाइल से लोन लेने की खास बात है कि आपको पैसे जुटाने के लिए किसी न आगे गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता है और न ही बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि मोबाइल से लोन कैसे ले?
क्या Mobile से Loan मिलेगा 2024?
आज के समय में आप ₹1000 से लेकर ₹10 लाख तक का लोन अपने मोबाइल के जरिए बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको एनबीएफसी रजिस्टर्ड loan dene vala app में साइन अप करना होता है, और साथ ही में आपको बैंक के सभी नियमों का पालन भी करना होगा।
ध्यान रहे कि अगर आप डायरेक्ट मोबाइल से लोन लेते हैं तो आपको यह ऑफलाइन लोन की तुलना में अधिक महंगा पड़ता है, ऐसे में आपको सोच समझकर एक इमरजेंसी सिचुएशन में ही मोबाइल से लोन लेना चाहिए, ऑफलाइन लोन में आपको बैंक को सालाना 20% से अधिक ब्याज नहीं देना होगा,
लेकिन ऑनलाइन लोन में आप भले ही इनकम प्रूफ दे दीजिए आपको सालाना 36% की दर से ब्याज देना होगा, कहने का तात्पर्य है कि अगर आपको पैसों की सख्त आवश्यकता है तो ही मोबाइल से लोन के लिए आवेदन करें, आज के समय में लाखों लोग मोबाइल से लोन लेने की सुविधा का आनंद उठा रहे हैं।
Mobile Se Loan Kaise Le (मोबाइल से लोन कैसे ले)?
आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते हैं जो ऑनलाइन लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं, अगर आपको पैसों की आवश्यकता है तो और आप मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी-
Step-1
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर लोन देने वाला एप डाउनलोड कर लेना है, उदहारण के तौर पर आप KreditBee, TrueBalance, Navi, Moneyview आदि एप्स में से कोई एक एप डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2
उसके बाद आपने जिस एप को डाउनलोड किया है वहां अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स दर्ज करनी होगी जैसे कि नाम, पता, पेशा, इनकम प्रूफ, बैंक अकाउंट, ध्यान रहे कि बैंक अकाउंट दर्ज करने से पहले अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर लें।
Step-3
उसके बाद आपको अपनी KYC पूरी कर लेनी है जिसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है, हालांकि आपको बता दें आज के समय में ज्यादातर एप्स वीडियो के जरिए केवाईसी पूरी करने की सुविधा दे रहे हैं।
Step-4
अब आपके लोन एप में उपलब्ध सभी Loan Offers देखने को मिल जाएंगे, यहां पर आप EMI, लोन अमाउंट, ब्याज दर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देखकर अपनी पसंदीदा राशि का सेलेक्ट करें।
Step-5
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको यह OTP वेरिफाई करवाना होगा, इसके अलावा आपको कुछ एप्स में NACH के अंतर्गत अप्रूवल भी देना पड़ता है।
Step-6
पूछी गई आवश्यक जानकारियां दर्ज करने के बाद आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और कुछ ही घंटों में एप की तरफ से Loan Amount आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े: SBI Education Loan in hindi: 30 लाख का लोन कैसे पाएं आसान आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, योग्यता,फायदे
मोबाइल से लोन लेने के फायदे
- मोबाइल से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बैंक की लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा जिससे आपका काफी ज्यादा समय बच जाएगा।
- यहां पर आपको बिना सिक्योरिटी, बिना इनकम प्रूफ, बिना गारंटी के लोन मिल जाता है।
- यहां पर आप ₹1 हजार से ₹10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इसका भुगतान करने के लिए आपको 3 साल तक का समय मिलता है।
- मोबाइल से लोन लेने की खास बात है कि यहां पर आपको लोन आवेदन के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, इनके अलावा आपको कोई अन्य खास दस्तावेज बनाने की आवश्यकता नहीं है।
- मोबाइल से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह आरबीआई और एनबीएफसी रजिस्टर्ड एप्स के द्वारा ही अप्रूव किया जाता है।
- अगर आपको पैसों की इमरजेंसी हो जाए तो आप मोबाइल से घर बैठे बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पार्ट टाइम नौकरी, सरकारी नौकरी या बिजनेस करने वाला व्यक्ति भी मोबाइल से लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप मोबाइल से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, लोन एप पर सेल्फी, लोन डील को ई-साइन करने के लिए आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी, लोन राशि ऑटोमैटिक डेबिट करने के लिए NACH अनुमोदन की जरूरत पड़ेगी।
मोबाइल से लोन लेने की योग्यता
- मोबाइल से लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
- लोन प्राप्त करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपके पास किसी खास तरह की डिग्री हो, लेकिन आपके पास एक इनकम सोर्स जरूर होना चाहिए।
- आपके पास एक बचत खाता होना आवश्यक है और साथ ही में आपके अकाउंट पर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्टफोन और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का होना आवश्यक है।
- आप भारत के नागरिक हो।
- आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
यह भी पढ़े: पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन: Apply Online for PNB Education Loan In Hindi
Conclusion
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Mobile Se Loan Kaise Le (मोबाइल से लोन कैसे लेते हैं) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, आज के समय में अगर आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं और आप बैंक की सभी शर्तों का पालन करते हैं तो आप घर बैठे बैठे लोन के आवेदन कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना आवश्यक है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में अच्छे से बता दिया है, हालांकि अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आप कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर बड़ी ही तत्परता से देंगे।
धन्यवाद।