PNB Car Loan 2024: 25,000 की सैलरी वाले व्यक्तियों के लिए 1 करोड़ तक का कार लोन, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

PNB Car Loan 2024: अगर आप नई कार खरीदने का का सोच रहे है लेकिन आपके पास New Car खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नही है। तो, परेशान मत होइए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कार लोन योजना आपके नई कार खरीदने के सपने को पूरे करना का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। PNB New Car loan Scheme के तहत सैलरीड और सेल्फ एंप्लाइमेंट इंडिविजुअल को उनकी मासिक वेतन का 25 गुना तक का लोन दिया जाता है, जिसकी अधिकतम सीमा 1 करोड़ तक हो सकती है।

यह लोन आप एक या एक से अधिक वाहनों को खरीदने के लिए ले सकते है। कॉरपोरेट हाउसेस के लिए लोन राशि की कोई सीमा नहीं है। यदि आप पहले से ही नई कार खरीद चुके है तो EMI पे करने के लिए भी आप PNB Car Loan के लिए Online Apply कर सकते है। यदि आप Punjab National Bank Car Loan लेना चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इसमें घर बैठे लोन लेने की पूरी प्रक्रिया, योग्यता, फायदे, PNB Car Loan Status Check करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

PNB Car Loan 2024 Details in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक संभावित ऋणधारकों को नई कार, वैन,जीप,MUV या SUV खरीदने के लिए बेहतरीन लोन ऑफर्स प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, तीन साल से पुरानी और बिना किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान की मदद से ली गई पुरानी कार, वैन, जीप, MUV/SUV पर भी लोन लिया जा सकता है। यदि आप कार खरीद चुके है तो उसके EMI KE भुगतान के लिए भी PNB Car Loan हेतु आवेदन कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक 8.75% की शुरुआती ब्याज दर के साथ 1 करोड़ तक का लोन प्रदान करता है। मार्जिन की बात करे तो नई गाड़ी के लिए 15% (रोड टैक्स और इंश्योरेंस सहित) और पुरानी गाड़ी के लिए 25% का मार्जिन है। वहीं यदि आप PNB डीलरों से कार खरीदने है तो मार्जिन 10% या जीरो हो सकता है। कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कुल लोन अमाउंट का 0.25% या अधिकतम 1500 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़े: SBI Car Loan Kaise Le 2024: एसबीआई बैंक दे रहा है 10 लाख तक का कार लोन,रजिस्ट्रेशन और वारंटी भी कवर

PNB Car Loan Interest Rates and Charges

Borrower TypeCIBIL TU or EquivalentCar Loan (other than e-vehicle)Car Loan (e-vehicle)Car Loan (other than e-vehicle) FixedCar Loan (e-vehicle) Fixed
WomenIrrespective of CICs Score8.80% p.a.8.75% p.a.9.80%9.75%
PNB PRIDEN/A8.80% p.a.8.75% p.a.9.80%9.75%
CorporateN/A8.80% p.a.8.75% p.a.9.80%9.75%
Other Individual750 & above8.80% p.a.8.75% p.a.9.80%9.75%
Other Individual700 to 7499.25% p.a.9.20% p.a.10.25%10.20%
Other Individual680 to less than 7009.60% p.a.9.55% p.a.10.60%10.55%

PNB Car Loan Eligibility। योग्यता

पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन प्राप्त करने के लिए आवेदको को PNB Car Loan Eligibility Criteria पूरा करना जरूरी है, जो निम्नलिखित है।

  • कार का उपयोग केवल निजी उद्देश्यों के लिए किया जा सकेगा।
  • आप इंडिविजुअली या माता पिता, पति- पत्नी को ज्वाइन को बॉरोवर बनाकर लोन ले सकते है।
  • कॉरपोरेट या नॉन कॉरपोरेट संस्थाएं भी पात्र है।
  • पिछले 2 वर्षो से लाभ काम रही फर्म या कंपनिया लोन के लिए आवेदन कर सकती है।
  • आवेदको का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए, उसकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हॉनिक चाहिए।
  • कार पर्सनल फंड से खरीदी गई हो, जिसके लिए पेमेंट प्रूफ होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चहिए।

Required Documents for PNB Car Loan

PNB Car Loan के लिए Required Documents इस प्रकार है।

आइडेंटिटी प्रूफ:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूफ:

  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • वाटर बिल
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी

इनकम प्रूफ:

  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  • इनकम टैक्स रिटर्न्स
  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट्स

एम्प्लॉयमेंट प्रूफ:

  • अपॉइंटमेंट लेटर या एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

अन्य दस्तावेज:

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सिबिल स्कोर रिपोर्ट
  • डीलर से मिला व्हीकल का इनवॉइस

PNB New Car Loan Online Apply Process । आनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।

प्रोडक्ट सेक्शन पर कर्सर ले जाकर व्हीकल लोन के अंतर्गत दिख रहे Explore Now लिंक पर क्लिक करें।

लिंक ओपन करते ही स्क्रीन पर PNB की 7 Car loan schemes दिख जाएगी।

अपनी जरूरत अनुसार स्कीम डिसाइड करने के बाद Read More पर क्लिक करें।

एग्जांपल के लिए हम PNB Green Car E Vehicle Scheme सेलेक्ट करते है।

स्कीम ओपन करते ही स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी ओपन हो जाएगी, लाइक डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस,इंट्रेस्ट रेट्स,एलिजिबिलिटी आदि।

अब Apply Now पर क्लिक करे।

Retail Loan पर क्लिक करें।

PNB Car Loan 2024

Vehicle Loan Graphic पर क्लिक करे।

स्क्रीन पर PNB New Car Loan Application Form ओपन हो जाएगा फॉर्म में सभी जानकारियां सही और सटीकता से दर्ज करें और प्रोसीड करे।

एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स और एसेट डिटेल्स दर्ज करके Application Process कंप्लीट करे।

आपकी लोन एप्लीकेशन को रिव्यू करा जाएगा, अप्रूवल मिलते है लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

PNB Car Loan Status कैसे चेक करें?

PNB Car Loan Status चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

  1. पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर, Loan सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर Car Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. यहां Track Your Application या Check Loan Status लिंक पर क्लिक करें।
  5. आवश्यक जानकारी जैसे रिफरेंस नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  6. सबमिट पर क्लिक करें और आपका लोन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से अपने PNB Car Loan Status जान सकते हैं।

Conclusion

PNB Car Loan के माध्यम से कार खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि बैंक आपको फ्लेक्सिबल टेन्योर और इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। यह लोन न केवल सैलरीड व्यक्ति ले सकते है बल्कि कॉरपोरेट और गैर कॉरपोरेट संस्थाएं भी आवेदन कर सकते है। इस लोन योजना के तहत 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है। आप PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PNB Car Loan 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े: Canara Bank Car Loan in Hindi: केनरा बैंक दे रहा है कार लोन पर 90% तक की फाइनेंसिंग, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

FAQs

PNB Car Loan Status कैसे चेक करे ?

आप PNB की वेबसाइट पा जाकर लोन सेक्शन के अंतर्गत Track Your Loan Application पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर सकते है।

PNB Car Loan कौन ले सकता है ?

PNB Car Loan वह प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है, जिसकी मिनिमम मंथली इनकम 25,000 रुपए या इससे अधिक है।

Leave a Comment