PNB Personal Loan Kaise Milega: पीएनबी दे रहा है 20 लाख तक का लोन, जाने फायदे,योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

PNB Personal Loan Kaise Milega: अगर आपको व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए वित्तीय मदद चाहिए, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का पर्सनल लोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। बैंक आपको बिना किसी गारंटी के 20 लाख तक का लोन प्रदान करता है जिसका पुनर्भुगतान आप 7 वर्षो में कर सकते है। यदि आप डॉक्टर है, एलआईसी के कर्मचारी है या पेंशनर है तो आपके लिए विशेष स्कीम्स उपलब्ध है, जो पब्लिक स्कीम्स के मुकाबले अधिक फ्लेक्सिबल है।

पीएनबी पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया सिंपल और सुविधाजनक है। यदि आप जानना चाहते हैं कि PNB Personal Loan Kaise Milega, तो आपको सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। इस आर्टिकल में Punjab National Bank Personal Loan के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसमे योग्यता,फायदे, ब्याज दरें आदि शामिल है।

PNB Personal Loan Kaise Milega in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आवेदक के ग्रास मंथली सैलरी का 24 गुना तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसकी अधिकतम सीमा ₹20 लाख रुपए तक हो सकती है। लोन अमाउंट व्यक्ति के पुनर्भुगतान क्षमता पर डिपेंड करता है। PNB Personal Loan के लिए कोई मार्जिन शुल्क नहीं लगता है, जिससे आवेदकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के लोन प्राप्त करना आसान हो जाता है। PNB पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें 9.40% से शुरू होती हैं और लोन अमाउंट और अवधि के आधार पर 9.90% तक हो सकती हैं। लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए आवेदको को 6 वर्ष तक का समय दिया जाता है।

यह भी पढ़े: SBI Personal Loan Kaise Le: 35 लाख रुपये तक के लिए SBI पर्सनल लोन: इंस्टेंट अप्रूवल और आसान आवेदन प्रक्रिया

PNB Personal Loan Eligibility । योग्यता

PNB Personal Loan के लिए इच्छुक आवेदको को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को फॉलो करना जरूरी है।

  • सैलरीड और प्रोफेशनल दोनो तरह के व्यक्ति लोन के लिए पात्र है।
  • आवेदको की मिनिमम मंथली इनकम 30,000 रुपए प्रतिमाह होनी चाहिए।
  • डॉक्टर्स जैसे प्रोफेशनल वाले व्यक्तियों की मिनिकम एनुअल इनकम 5 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • लोन अमाउंट की लिमिट एप्लीकेंट्स की रिपेमेंट कैपेसिटी पर निर्भर करती है।
  • आवेदको का न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए।
  • आवेदको के पास कम से कम पंजाब नेशनल बैंक में 2 वर्ष का सेविंग या करेंट अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदको की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष से ज्यादा नही होनी चहिए।
  • लोन अप्रूवल के लिए प्रोफेशनल्स के पास स्टेबल जॉब होनी चाहिए।

PNB Personal Loan ब्याज दर । PNB Interest Rate

TypeCIC स्कोरInterest Rate(प्रति वर्ष)
पीएनबी के माध्यम से वेतन प्राप्त करने वाले अर्धसैनिक/रक्षा कर्मियों के लिए (रक्षक प्लस योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राहक}लागू नहीं11.40%
केंद्र सरकार के गज़ेटेड अधिकारी, जिनका वेतन खाता पीएनबी में नहीं है.80011.75%
750 या 800 से कम या कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं12.75%
650-74913.75%
650 से कम14.25%
पीएनबी के माध्यम से वेतन प्राप्त करने वाले कॉरपोरेट/अन्य कर्मचारियों के लिए, और वे सरकारी कर्मचारी जिनका वेतन खाता पीएनबी में नहीं है।80012.75%
750 या 800 से कम या कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं13.75%
650-74915.75%
650 से कम16.25%
चेक ऑफ फैसिलिटी के तहत
कर्मचारियों को लोन
80014.25%
750 या 800 से कम
या
कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं
14.75%
650-74916.45%
650 से कम16.95%

PNB Bank Personal Loan Apply Online । ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप PNB Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

सबसे पहले PNB की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।

मेनुबार में दिख रहे Products पर कर्सर ले जाकर “Explore Now” पर क्लिक करें।

PNB Personal Loan Kaise Milega

Explore Now पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर कई सारी लोन स्कीम्स ओपन हो जाएगी।

Personal Loan Scheme for Public के सेक्शन में Read More पर क्लिक करे।

PNB Personal Loan Kaise Milega

पीएनबी पर्सनल लोन के बारे में सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

इसके पश्चात बैक आकार Apply Now पर क्लिक करे।

PNB Personal Loan Kaise Milega

Retail Loan पर क्लिक करें।

सबसे पहले ऑप्शन Personal Loan पर क्लिक करें।

Personal Loan पर क्लिक करते ही PNB Personal loan Application Form ओपन हो जाएगा।

PNB Personal Loan Kaise Milega

फॉर्म में सभी जानकारियां, लोन पर्पज,लोन अमाउंट, जेंडर,डेट ऑफ बर्थ,एड्रेस,मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

Next step में एंप्लॉयमेंट डिटेल्स और एसेट डिटेल्स दर्ज करे।

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दे।

आगे के प्रोसेस के लिए बैंक के संबंधित अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।

PNB Personal Loan Online Apply Link

How to Check PNB Personal Loan Status

PNB Personal Loan Status चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करे।

PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

प्रोडक्ट सेक्शन में Explore Now पर क्लिक करके Personal Loan for Public पर क्लिक करे।

Apply Now पर क्लिक करे।

इसके पश्चात Track Your Loan Application पर टैप करे।

PNB Personal Loan Kaise Milega

रिफ्रेंस नंबर और मोबाइल जंबर दर्ज करके वेरिफाई करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे।

सबमिट करते ही लोन का स्टेटस स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

PNB Personal Loan Documents 2024

PNB Personal Loan application form कंप्लीट करने के लिए आवेदको को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।

आइडेंटिटी प्रूफ:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूफ:

  • यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी बिल,वाटर बिल)
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड

इनकम प्रूफ:

  • सैलरीड परसंस के लिए लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  • सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन के लिए इनकम टैक्स रिटर्न्स
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एम्प्लॉयमेंट प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स
  • सिबिल स्कोर रिपोर्ट

Conclusion

पंजाब नेशनल बैंक सैलरीड और सेल्फ एंप्लॉयड दोनो इंडिविजुअल्स के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन की प्रक्रिया सिंपल और सुविधाजनक है, आप ऑफिशियल वेबसिटेंपर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। बैंक अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करता है, जिसके लिए ब्याज दरें 10.4% से शुरू होती है और अधिकतम 16.95% हो सकती है।

FAQs

PNB Personal Loan कौन ले सकता है?

सैलरीड और प्रोफेशनल दोनो तरह के व्यक्ति, जिनकी मिनिमम मंथली इनकम 30,000 रुपए है वे आवेदन कर सकते है।

PNB Personal Loan ब्याज दरें क्या है?

PNB Personal Loan के लिए न्यूनतम ब्याज दरें 9.40% और अधिकतम 16.95% हो सकती है।

PNB Personal Loan Repayment Duration क्या है ?

PNB Personal Loan का पुनर्भुगतान करने के लिए ऋण धारकों को 6 से 7 वर्षो का समय दिया जाता है।

Leave a Comment