SBI Car Loan Kaise Le 2024: एसबीआई बैंक दे रहा है 10 लाख तक का कार लोन,रजिस्ट्रेशन और वारंटी भी कवर

SBI Car Loan Kaise Le 2024: अगर आप एक नई कार खरीदने का सोच रहे है लेकिन कार खरीदने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे नही है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का कार लोन आपके लिए सहायक हो सकता है। SBI Car Loan न केवल आकर्षक ब्याज दरें और फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ड्यूरेशन प्रदान करता है, बल्कि इसमें कई अन्य फायदे भी शामिल हैं। यदि आप घर बैठे SBI Car Loan लेना चाहते है तो वह सुविधा भी एसबीआई प्रदान करता है।

इस लोन के तहत, बैंक आपको कार की ‘ऑन रोड कीमत’ का 90% तक लोन देता है, जिसमें रजिस्ट्रेशन खर्च, बीमा और वारंटी जैसी लागत भी शामिल है। SBI के कार लोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई अग्रिम ईएमआई या फोरक्लोजर चार्ज नहीं है। अगर आप जानना चाहते है कि SBI Car Loan Kaise Le तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस लेख में SBI Car Loan Scheme 2024, Eligibility, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

SBI New Car Loan Scheme in Hindi

SBI कार लोन पर न्यूनतम ब्याज दर और सबसे लंबी 7 वर्षों की रिपेमेंट ड्यूरेशन मिलती है। इस लोन के तहत ‘ऑन रोड कीमत’ का 90% तक फाइनेंस कवर किया जाता है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, बीमा, वारंटी, और मेंटेनेंस कॉस्ट भी शामिल होता है। SBI New Car के लिए अधिकतम 10 लाख तक का लोन प्रदान करता है। New Car Loan पर कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लगता और 2 साल बाद फोरक्लोजर चार्ज भी नहीं लिया जाता। फ्लेक्सी पे विकल्प के तहत पहले 6 महीनों की ईएमआई 50% तक हो सकती है। SBI Car Loan Kaise Le, Interest Rate, Charges, Loan Amount के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

यह भी पढ़े: SBI Personal Loan Kaise Le: 35 लाख रुपये तक के लिए SBI पर्सनल लोन: इंस्टेंट अप्रूवल और आसान आवेदन प्रक्रिया

SBI Car Loan Interest Rates and Charges

Charges/FeeDetails
Interest Rate8.40% p.a. onwards
Loan Processing Fee0.25% of the loan amount (min ₹1,000, max ₹10,000) + GST
Prepayment/Foreclosure Charges2 वर्ष के बाद कोई प्रीपेमेंट चार्ज नही; पार्शियल प्रीपेमेंट्स के लिए कोई चार्ज नही
Loan TenureUp to 7 years
Maximum Loan Amountऑन रोड कीमत का 90% तक
Minimum Loan Amount₹1 lakh
Penal Interest for Late Payment2% p.a.
EMI Flexibility (Flexi-Pay Option)First 6 months: 50% of regular EMI; next 6 months: 75% of regular EMI
Loan Cancellation Fee₹3,000 + GST
Duplicate Statement Fee₹200 per statement

SBI Car Loan Eligibility। योग्यता

SBI Car Loan Eligibility Criteria को पूरा करने वाले आवेदक ही New Car Loan के लिए आवेदन कर सकते है। एसबीआई कार लोन योग्यता इस प्रकार है:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आप MUV YA SUV कार खरीदने के लिए लोन ले सकते है।
  • सैलरीड व्यक्ति,प्रोफेशनल और सेल्फ एंप्लॉयड, व्यक्ति और कृषि व्यवसाय से जुड़े सभी आवेदक लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • सैलरीड कर्मचारियों की एनुअल इनकम 2,50,000 प्रति वर्ष या इससे अधिक है, उन्हे आय का 48 गुना तक का लोन मिल सकता है।
  • प्रोफेशनल या सेल्फ एंप्लॉयड की एनुअल इनकम 3,00,000 या उससे अधिक है, उन्हे 4 गुना तक का लोन मिल सकता है।
  • कृषि से जुड़े व्यक्ति की शुद्ध वार्षिक आय 4,00,000 या उससे अधिक है तो उन्हें वार्षिक आय का 3 गुना तक का लोन मिल सकता है।

Required Documents for SBI Car Loan

SBI Car Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चहिए।

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी
  • एड्रेस प्रूफ
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • आईटी रिटर्न्स or फॉर्म 16

SBI New Car Loan Online Apply । आनलाइन आवेदन प्रक्रिया

SBI New Car Loan के लिया आवेदन करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

इसके पश्चात मेनुबार लोन कैटेगरी फाइंड करे और Personal Finance पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर 4 ऑप्शन दिखेंगे, इनमे से ऑटो लोन पर क्लिक करें।

इसके पश्चात SBI New Car Loan Scheme सेक्शन में जाकर More Info पर क्लिक करे।

SBI Car Loan Online

आपके स्क्रीन पर लोन से जुड़ी सभी जानकारी ओपन हो जाएगी, यहां से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट्स चेक करे।

इसके पश्चात Apply Now पर क्लिक करें।

SBI Car Loan

मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर दर्ज करके सबमिट करे।

लोन ऑफर सेलेक्ट करे इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म फिल करे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करे।

SBI Car Loan Status कैसे चेक करें?

SBI Car Loan Status Check करने के लिए आप निम्नलिखित तरीको का उपयोग कर सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट से चेक करे:

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर loans सेक्शन में जाएं और Car Loans सेलेक्ट करे।
  • Loans पेज पर Track your Loan Application पर टैप करे।
  • Application Number या रिफ्रेंस नंबर दर्ज करे।
  • मांगी जा रही सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लोन स्टेटस दिख जाएगा।

SBI YONO App:

  • SBI YONO एप पर लॉगिन करेले, Loans सेक्शन में जाकर स्टेटस देख सकते है।

कस्टमर केयर नंबर:

  • आप SBI के टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर कॉल करके या नजदीकी शाखा पर जाकर भी लोन स्टेटस चेक कर सकते है।

Conclusion

यदि आप नई कार खरीदने का सोच रहे है लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नही है तो एसबीआई से कार लोन लेना एक फायदेमंद विकल्प हो सकता है। क्योंकि एसबीआई कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन प्रदान करता है। इस लोन के तहत बीमा, रजिस्ट्रेशन कॉस्ट और कार से जुड़े सभी खर्च शामिल होते है। लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए ऋणधारको को 7 वर्ष तक का समय दिया जाता है। इस आर्टिकल में SBI Car Loan Kaise Milega, Status कैसे चेक करे आदि के बारे में डिटेल में बताया गया है, फिर भी यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े: ICICI Education Loan in Hindi: जानें, 3 करोड़ का लोन कैसे पाएं, प्रक्रिया और योग्यता

FAQs

SBI Car Loan के लिए आवेदन कैसे करे ?

आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

SBI New Car के लिए कितना लोन देता है ?

एसबीआई, कार लोन के तहत अधिकतम राशि कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक देता है।

Leave a Comment