SBI Education Loan in hindi: 30 लाख का लोन कैसे पाएं आसान आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, योग्यता,फायदे

SBI Education Loan in hindi: एसबीआई से एजुकेशन लोन लेना उन तमाम छात्रों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो हाइयर एजुकेशन हासिल करने की चाह रखते है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी स्टडीज कंटीन्यू नही कर पा रहे। यह लोन स्कीम छात्रों को न सिर्फ देश बल्कि विदेशों के प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है।

एसबीआई शिक्षा ऋण के अंतर्गत ट्यूशन फीस, हॉस्टल फी, किताबों का कॉस्ट, ट्रैवल कॉस्ट, रूम रेंट, हॉस्टल और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को कवर किया जाता है। कुल मिलाकर छात्रों की पढ़ाई से जुड़े सभी खर्च इस लोन के तहत कवर होते है, जिससे छात्रों को पैसों का टेंशन नहीं होता और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाते है। एसबीआई एजुकेशन लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आसानी से और कम ब्याज दरों पर ले सकते है।

एसबीआई लोन रिपेमेंट ड्यूरेशन की अवधि भी लचीली होती है, छात्रों को नौकरी मिलने के बाद ही लोन का पुनर्भुगतान करना होता है। इस योजना के अंतर्गत कई प्रकार के कोर्स कवर किए जाते हैं, जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, आर्ट्स आदि। इस आर्टिकल में SBI Education Loan in Hindi, Interest Rate समेत लोन से जुड़ी सभी जानकारी शेयर की गई है।

SBI Education Loan Scheme List

भारतीय स्टेट बैंक छात्रों के लिए कई तरह की लोन स्कीम प्रदान करता है जिसके बारे में SBI education loan interest rate सहित जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

Scheme NameLoan LimitInterest Rate
SBI Student Loan SchemeUpto Rs 7.5 Lakhs11.15%
Above Rs 7.5 Lakhs11.15%
SBI Scholar Loan SchemeAA Category (IITs)Starting 8.10%
AA Category (Other Institutes)Starting 8.05%
A Category (IITs)8.15%
A Category (Other Institutes)8.65%
B Category (All NITs)8.65%
B Category (Other Institutes)9.15%
C Category (All NITs)8.65%
C Category (Other Institutes)9.65%
SBI Skill Loan SchemeUpto Rs 1.5 Lakhs10.65%
SBI Global Ed-Vantage SchemeRs. 7.5 Lakhs to Rs. 1.5 Cr11.15%
SBI Takeover Education LoanRs. 10 Lakhs to Rs. 1.5 Cr11.15%
Shaurya Education LoanUpto Rs. 7.5 Lakhs11.15%
Rs. 7.5 Lakhs to Rs. 1.5 Cr11.15%-11.75%

एसबीआई एजुकेशन लोन हेतु योग्यता

SBI से एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदको को निम्नलिखित SBI education loan eligibility criteria को पूरा करना होगा।

  • अगर आप एसबीआई से एजुकेशन लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपका प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन फाइनल होना चाहिए।
  • आपका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होगा तो आपको लोन मिलने में आसानी हो सकती है।
  • आवेदको की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी स्नातक,स्नातकोत्तर, व्यवसायिक पाठ्यक्रम या तकनीकी डिग्री डिप्लोमा के लिए एनरोल होना चाहिए।
  • एजुकेशन लोन के लिए माता पिता को सह आवेदक होना आवश्यक है।
  • एप्लीकेंट्स के पास 10वी, 1वी की मार्कशीट और अन्य एजुकेशनल सर्टिफिकेट होने चहिए।
  • आवेदक ने जिस इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लिया है उसकी फीस रसीद होनी जरूरी है।
  • यदि लोन 7.5 लाख से ज्यादा है तो बैंक गारंटर या संपत्ति की मांग कर सकता है।

SBI Education Loan College list

SBI Education Loan College List में भारत और विदेशों के प्रतिष्ठित कॉलेजों की सूची शामिल है, इनमे आईटी, एनआईटी, आईआईएम और अन्य विश्वविद्यालय शामिल है। हालांकि जिन कॉलेजों के नाम इस सूची में शामिल नहीं है उनके लिए भी लोन के प्रावधान है। लेकिन इन संस्थानों के छात्रों को लोन रियायती ब्याज दरों पर मिल जाता है। इसके साथ ही आपको में कई तरह की सुविधाएं और छूट दी जाती है। आप नीचे दिए गए लिंक से SBI Loan College List Download कर सकते है।

SBI Education loan Documents Required

  • फिल्ड एप्लीकेशन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण के लिए: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।
  • पता प्रमाण के लिए: यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि।
  • रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स
  • कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर
  • कोर्स की फीस डिटेल्स
  • पुराने एकेडमिक मार्क शीट्स
  • माता पिता, अभिभावकों का इनकम प्रूफ (आईटीआर, सैलरी स्लिप)
  • कोलेटरल डॉक्यूमेंट्स

SBI Education loan for Abroad

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत या अब्रोड में पढ़ाई करने के लिए कई तरह की एजुकेशन लोन स्कीम प्रोवाइड करता है। डोमेस्टिक एजुकेशन के लिए SBI 20 लाख लोन देता है, वहीं यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो 1.5 करोड़ तक का लोन ले सकते है। यह लोन 11.15% की ब्याज दरों पर मिलता है और छात्राओं को 0.50 की ब्याज दरों में छूट मिलती है। लोन का भुगतान आप 15 वर्षो में EMI के जरिए कर सकते है। लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और विदेश में स्नातक या स्नातकोत्तर में एडमिशन लेना जरूरी है।

यह भी पढ़े: पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन: Apply Online for PNB Education Loan In Hindi

State Bank (SBI) Education Loan के लिए आवेदन कैसे करे ?

State Bank of India Education Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट या YONO एप पर जाएं।
  • sbi.co.in पर आपको Loans के सेक्शन में Education Loan का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे।
SBI Education /loan Scheme
  • आपकी स्क्रीन पर कई Education Loan schemes दिखेंगी आप अपनी जरूरत अनुसार स्कीम डिसाइड करे।
  • Apply Now पर क्लिक करे।
  • SBI Education Loan Application Form में सभी जानकारियां दर्ज करे। जिसमे व्यक्तिगत जानकारी, पता, कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन और कोर्स से जुड़ी जानकारी शामिल होंगी।
SBI Education Loan
  • इसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करे और आवेदन पत्र भर दे।
  • आवेदन जमा करने के बाद बैंक आपके दस्तावेजों और जानकारियों की जांच करेगा।
  • नेक्स्ट स्टेज में आपको इंटरव्यू के लिए बैंक बुलाया जा सकता है।
  • डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।

SBI online complaint number

  • SBI 24×7 Helpline Numbers:
    • 1800-1234
    • 1800-2100
    • 1800-11-2211
    • 1800-425-3800
  • Toll Number: 080-26599990

Conclusion

SBI Education loan उन युवाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है जो अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए देश या विदेश के किसी बड़े संस्थान में पढ़ाई करने के लिए काम ब्याज दरों पर लोन लेना।चाहते है। यह लोन न केवल पढ़ाई के खर्चों को कवर करता है बल्कि इसमें बुक्स, ट्रैवल कॉस्ट, रूम रेंट, हॉस्टल, इंस्ट्रूमेंट्स पढ़ाई से जुड़े सभी खर्चों को लोन में कवर किया जाता हैं। इस आर्टिकल में SBI Education Loan in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, फिर भी यदि आपको कोई प्राब्लम हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

FAQs

SBI Education Loan कौन ले सकता है ?

SBI से एजुकेशन लोन वह प्रत्येक छात्र ले सकता है जिसने किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन सिक्योर कर लिया है और उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष है।

SBI Education Loan Amount क्या है ?

एसबीआई भारत के अंदर किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए 20 लाख तक का लोन देता है।

विदेश में पढ़ने के लिए कितना लोन मिलता है ?

यदि आप Abroad पढ़ाई करना चाहते है तो आप एसबीआई से 1.5 करोड़ तक का लोन ले सकते है।

Leave a Comment